नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत धमतरी पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी
ग्राम अरसी कन्हार एवं बुडेनी-हसदा में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को दिलाई गई नशा से दूर रहने की शपथ
साइबर अपराध से बचाव की भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देर्शन में धमतरी जिले में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 21 जून 2025 को थाना मेचका एवं पुलिस चौकी करेलीबड़ी की टीमों ने अलग-अलग ग्रामों में जाकर प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए।
वनांचल सुदूर ग्राम अरसी कन्हार में जागरूकता कार्यक्रम
सुदूर वनांचल ग्राम अरसी कन्हार में नशामुक्ति के संबंध में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी मेचका द्वारा ग्रामीणों को नशा के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि-:▪️ नशा व्यक्ति की सोचने- समझने की शक्ति को नष्ट कर देता है।▪️यह स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है, जिससे हृदय, यकृत और मस्तिष्क जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं।▪️नशे की लत पारिवारिक और सामाजिक जीवन को नष्ट कर देती है, साथ ही अपराध व हिंसा की प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है।▪️युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाते हुए उन्हें बेरोजगारी, अपराध और आत्महत्या की ओर धकेलती है।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को नशे से हमेशा दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई गई और उन्हें सकारात्मक जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
*बुडेनी-हसदा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता*-:
दूसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत बुडेनी एवं हसदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ, जहां पुलिस चौकी करेलीबड़ी की टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में छात्रों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही उन्हें साइबर अपराध जैसे – फेक कॉल, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, और फर्जी नौकरी/लॉटरी जैसे ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशा से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई।
धमतरी पुलिस का यह अभियान न केवल नशा मुक्ति की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि साइबर अपराधों से सतर्क रहने हेतु समाज को सजग करने का भी प्रयास है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम जिले के अन्य ग्रामों में भी सतत रूप से जारी रहेंगे।
“एक नशामुक्त, सुरक्षित और स्वस्थ समाज की दिशा में धमतरी पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है।”

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



