धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से नशीली कैप्सूल बेचने वाला एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 216 नग नशीली कैप्सूल एवं नगदी रकम बरामद- एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुरूद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास कुरूद निवासी एक युवक द्वारा नहर पार किनारे काले-सफेद रंग के गमछा में नशीली दवाइयाँ रखकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।
सूचना के आधार पर थाना कुरूद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक भूपेन्द्र साहू पिता चंद्रकुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास कुरूद को पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से NX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASMO- PROXYVON PLUS के कुल 27 पत्ता, प्रत्येक में 08 नग कैप्सूल होने से कुल 216 नग नशीली कैप्सूल (वजन 83.160 ग्राम, अनुमानित कीमत 2,397.60 रूपये) तथा बिक्री से प्राप्त 300 रूपये नगद बरामद किया गया संपूर्ण कार्यवाही गवाहों के समक्ष विधिवत की गई एवं बरामद कैप्सूल को सीलबंद किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 22(ख) नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत पाए जाने से थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 177/2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।आरोपी भूपेन्द्र साहू पिता चंद्रकुमार साहू उम्र 19 वर्ष अटल आवास, कुरूद, थाना कुरूद निवासी है
संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद सउनि.सुरेश नंद,प्रआर. जय कन्नौजे, आर.हेमंत सिन्हा, गोपाल चंद्राकर,शिवचरण कुर्रे का विशेष योगदान रहा।धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध नशीली दवाओं की बिक्री या उपयोग की जानकारी हो, तो तत्काल संबंधित थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
धमतरी पुलिस-नशे के विरुद्ध संकल्पित,समाज के लिए समर्पित।