chhattisgarh samay news

प्रकृति वंदन साइकिल यात्रा का मगरलोड में हुआ भव्य स्वागत

प्रकृति वंदन साइकिल यात्रा का मगरलोड में हुआ भव्य स्वागत

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोडविवेकानंद यूथ सर्कल एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला धमतरी के द्वारा प्रकृति वंदन साइकिल यात्रा की शुरुवात कल धमतरी नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी के पूजन अर्चन के पश्चात हुआ ।जो की कुरूद नगर एवं विभिन्न गांवो से होते हुए आज प्रातः10 बजे मगरलोड नगर में प्रवेश किया।नगर के प्रवेश द्वार पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा साइकल यात्रियों का पर्यावरण से संबंधित नारे और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इसके पश्चात यात्रा के प्रभारी भेदु प्रसाद और राकेश जी ने बताया की यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने एवं उनके संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है।जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए प्रेरित करना है।

प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करना ।ऊर्जा संरक्षण के दिशा में कार्य करना। बिजली के उपकरणों का उचित उपयोग करना। कचरा और अपशिष्ट पदार्थों को पुनः चक्रण के लिए प्रेरित करना ।ऐसे पदार्थ का उपयोग करना जो पुनः चक्रीत हो सके और सभी जीव जंतुओं का संरक्षण आज के समय में नितांत आवश्यक है ।इस प्रकार का संदेश युवा पीढ़ी को देना ताकि आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित और संवर्धित हो सके।

इस अवसर पर रवि कुमार जिला संयोजक बजरंग दल, तामेश्वर ठाकुर जिला सामाजिक समरसता प्रमुख, सनत साहू प्रखंड अध्यक्ष, सुरेंद्र साहू धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख,अजय साहू नगर अध्यक्ष, विष्णु, चंद्रकांत,एतेश हर्षसाहू, मोंटूसाहू, ओमेश्वर,नोपाल,विश्वजीत,सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज