chhattisgarh samay news

आखिर कौन है इस जुए के खिलाड़ी मास्टर…. पुलिस की भनक से कैसे हो जाता भूमिगत

आखिर कौन है इस जुए के खिलाड़ी मास्टर…. पुलिस की भनक से कैसे हो जाता भूमिगत…

 छोटी मछली आ रहे हैं पुलिस के जाल में….

राखी के टापू में चल रहा था जुए का खेल, कुरूद पुलिस ने मारा छापा-चार जुआरी गिरफ्तार,1.65 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जब्त

धमतरी पुलिस की ताश के पत्तों पर बड़ी चोट- नकदी, मोबाइल और बाइक समेत की गई भारी जब्ती

धमतरी/मगरलोडयू तो जग जाहिर है की थाना मगरलोड, चौकी करेली बड़ी एवं कुरूद क्षेत्र में जगह बदल बदल कर बड़ी जुए का महफिल सज रहा है आखिर कौन है जुए खिलाड़ी का सरदार…

पुलिस की भनक लगते ही हो रहा है भूमिगत… छोटी मछली को ही पकड़ पा रही है पुलिस…..

धमतरी जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कुरूद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम भुसरेंगा के खार राखी टापू क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 04 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी जब्ती की गई है।

थाना कुरूद पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपियों को ताश के पत्तों और नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नकदी, ताश पत्ते, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल समेत कुल 1,65,010 रूपये की संपत्ति जप्त की गई

गिरफ्तार जुआरियों के नाम व पता जिसमें पोखन साहू उर्फ पोखराज, पिता सेवक राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी अटंग, कुरूद,फानेश्वर उर्फ सोनू चंद्राकर, पिता रामकुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी अटंग, कुरूद, मुकेश साहू, पिता शंकर लाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी जलविहार कॉलोनी, रुद्री,जिला धमतरी एवं दिलीप साहू, पिता स्व. रूपलाल, उम्र 47 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर उतई, थाना उतई, जिला दुर्ग है जब्त संपत्ति 70,510 रुपये नगद,01 बंडल ताश (52 पत्ते),05 नग मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 9,500 रूपये,02 मोटर साइकिल- अनुमानित कीमत 85,000रुपये,कुल जप्ती मूल्य 1,65,010 रूपये आंकी गई है 

कानूनी कार्यवाही उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 03(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.अजय बनारसी, प्रआर.रामसेवक बम्बोडे, जयप्रकाश कन्नौजे आरक्षक महेश साहू,संदीप पांडे,लोकेश सिंह की अहम भूमिका रही।

धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम में दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।””धमतरी पुलिस-जन सुरक्षा हेतु कटिबद्ध।”

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज