chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना मगरलोड पुलिस ने चोरी की चार स्कूटी एवं मोटरसायकल के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना मगरलोड पुलिस ने चोरी की चार स्कूटी एवं मोटरसायकल के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

धमतरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और संगठित चोरी का हुआ खुलासा

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस द्वारा जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही हैं।
उक्त अभियान के तहत थाना मगरलोड पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है,जिसमें चोरी की गई चार दोपहिया वाहन एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
घटना थाना मगरलोड स्टॉफ गश्त व जुर्म-जरायम पतासाजी के लिए ग्राम मेघा की ओर रवाना था।इसी दौरान मगरलोड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो अलग-अलग संदिग्ध स्कूटियों में चार युवक बैठे मिले।एक वाहन सफेद रंग की हीरो डेस्टिनी स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) तथा दूसरा काला-मेहरून रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LN 6200) था।

चारों व्यक्तियों को संदेह के आधार पर थाना लाया गया और गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई चार दोपहिया वाहनों को चोरी कर अपने पास रखना स्वीकार किया।
आरोपियों से जप्त वाहन जिसमें हीरो डेस्टिनी स्कूटी आरोपी मेघराज उर्फ मेघू के कब्जे से, स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकल आरोपी पोषण ध्रुव के कब्जे से, प्लेटिना मोटरसायकल आरोपी पोखन निषाद के कब्जे से, काला-मेहरून रंग की एक्टिवा आरोपी लक्ष्मण उर्फ लक्की के कब्जे से जप्त किया गया है 
सभी वाहन गवाहों के समक्ष आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 86/25 अंतर्गत धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपीगण का नाम मेघराज उर्फ मेघू निषाद पिता गौकरण निषाद, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ठेकला,थाना मगरलोड, पोखन निषाद पिता कुमार निषाद, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मोहरेंगा, थाना मगरलोड,लक्ष्मण उर्फ लक्की निर्मलकर पिता गोपीराम, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आमाचानी, थाना मगरलोड, पोषण ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 18 वर्ष
निवासी ग्राम मोहरेगा, चौकी करेली बड़ी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी के है 
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मगरलोड,प्रआर. दीनू मारकंडे,विरेंद्र चंद्राकर,आर. किशन सोनकर,कीर्तन सोनकर, प्रफुल्ल रात्रे,अश्वन साहू सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
“धमतरी पुलिस जन सेवा में सदैव तत्पर”

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज