chhattisgarh samay news

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने दी आत्मरक्षा की जानकारी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने दी आत्मरक्षा की जानकारी

महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, मिला जबरदस्त उत्साह

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोडमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम में धमतरी पुलिस की “शक्ति टीम” द्वारा आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण और कानूनी जागरूकता की जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में धमतरी पुलिस की शक्ति टीम से महिला आरक्षक केसर मंडावी, लक्ष्मी नागवंशी, लक्ष्मी कुर्रे एवं प्राची गुप्ता द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा की सरल तकनीकें, संकट की स्थिति में सतर्कता, तथा सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई।

लाइव डेमो के माध्यम से टीम ने यह भी बताया कि अनजान व्यक्ति द्वारा पीछा करने, छेड़खानी या संकट की स्थिति में क्या करें, जिससे बालिकाएं सजग और आत्मनिर्भर बन सकें।

यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिनका स्पष्ट कहना है कि “महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना समय की आवश्यकता है। शक्ति टीम द्वारा दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाता है और यह प्रयास धमतरी पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम के दौरान 112 आपातकालीन सेवा,1930 साइबर क्राइम से सुरक्षा, घरेलू हिंसा से निपटने के कानूनी अधिकारों, तथा महिला सुरक्षा संबंधी अन्य उपयोगी जानकारियाँ भी दी गईं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं, अभिभावक,शिक्षकगण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने धमतरी पुलिस की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और नियमित रूप से ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता बताई।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज