chhattisgarh samay news

मगरलोड में गांजा,नशीली पदार्थ की बिक्री से अध्यक्ष पार्षदों में आक्रोश 

मगरलोड में गांजा,नशीली पदार्थ की बिक्री से अध्यक्ष पार्षदों में आक्रोश 

थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में धड़ल्ले से बिक रही है लाखों का गांजा 

पार्षद तीजेश्वरी के साथ महिलाओं ने थाना में की शिकायत रोज मोहल्ले में ग़स्त करने की मांग 

धमतरी/मगरलोडब्लॉक मुख्यालय नगर पंचायत मगरलोड की वार्ड क्रमांक 9 के नहर किनारे एवं वार्ड 10 के मथुरा नगर आसपास अवैध रूप से गांजा एवं नशीली पदार्थों के निरंतर बिक्री से नाबालिक, युवा एवं स्कूली बच्चों के मानसिक स्थिति बिगड़ रही है घरों में कलह के साथ वार्ड में आसामाजिक लोगों की आवागमन से वातावरण खराब हो रहे हैं नशे में लोग गणमान्य नागरिकों के साथ जबरदस्ती झगड़ा पर उतारू होकर अश्लील गाली गलौज आम जगह हूं पर कर रहे हैं जिससे महिलाएं शर्मसार हो रही है वार्ड वासी लोग डरे एवं सहमें हुए हैं जिस पर वार्ड पार्षद तिजेश्वरी साहू के साथ अध्यक्ष लीलेश सुरेश साहू पार्षद सुरेश साहू चेतन बीनझेकर यादराम गायकवाड, लोम साहू एवं वार्ड वासी नरेंद्र सतनामी थकेश्वरी, खुमेश, कुंती पद्मिनी देवेंदरी आशा, पुष्पाबाई, खमेश्वरी, पिरंन बी, जमुना, बेनुबाई, नंदिनी सोनी सीताबाई सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत की है और अवैध गांजा, नशीली पदार्थ की बिक्री करने वालों एवं गुंडागर्दी करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है तथा मोहल्ले में लगातार पेट्रोलिंगगस्त करने की मांग थाना प्रभारी से की है

ए एस आई धनीराम नेतामउच्च अधिकारी को अवगत करा दिया गया है और लगातार अवैध गांजा नशीली पदार्थ बेचने वाले की निगरानी में पुलिस लगी हुई है पुलिस अपराधियों को जल्द ही पकड़ेगी किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज