chhattisgarh samay news

25 हजार रुपये की लूट करने वाले दो फरार आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

25 हजार रुपये की लूट करने वाले दो फरार आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

लूट के मामले में मुख्य आरोपी को पूर्व में ही किया जा चुका हे गिरफ्तार

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद धारा 309(4), 3(5)बी. एन.एस. के तहतकिया गया कार्यवाही

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में 25,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो फरार आरोपियों को कुरूद पुलिस द्वारा सतत प्रयासों के फलस्वरूप गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के कुशल दिशानिर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरूद के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक राजेश जगत के नेतृत्व में की गई। प्रार्थी रामेश्वर सतनामी, निवासी राखी, थाना कुरूद, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 16 जून 2025 को अपने पुत्र कोमेश दास के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, कुरूद शाखा से ₹25,000 रुपये की नकद राशि निकालकर अपनी पैंट की जेब में रखकर पैदल सेलून की ओर जा रहा था। लगभग दोपहर 3:00 बजे के आसपास वह वृंदावन तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पेशाब करने रुका, तभी तीन युवक – यज्ञ उर्फ जीवा दीवान, बंठा और धर्मेन्द्र -वहां पहुंचे और प्रार्थी को जबरन पकड़कर उसकी जेब से नकदी रकम लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने पत्थर उठाकर मारपीट की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
प्रार्थी की सूचना पर थाना कुरूद में तत्काल अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 309(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कुरूद थाना पुलिस द्वारा तत्काल अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। सतत सुरागरसी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मुख्य आरोपी यज्ञ कुमार दीवान उर्फ जीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि उसे लूट के बंटवारे में 8,000 प्राप्त हुए थे। आरोपी की निशानदेही पर उक्त राशि गवाहों के समक्ष विधिवत रूप से जप्त की गई। दिनांक 17 जून 2025 को आरोपी यज्ञ कुमार दीवान उर्फ जीवा को 24 घंटे के अंदर ही पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। जिसको न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था ।
आज फरार दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगण का नाम धर्मेंद्र साहू,उर्फ चुंमन साहू,पिता विजय साहू,उम्र 18 वर्ष 7 माह,साकिन सिरसा चौक पचरी पारा कुरूद, थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.), गौरव यादव उर्फ़ बनठा पिता त्रिभुवन यादव,उम्र 19 साल इंदिरा नगर कुरुद,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
जप्ती सामान में गौरव यादव से पुरानी मोटर सायकल होंडा लियो कीमती 30,000 रूपये,एवं 1000 रूपये नगद एवं धर्मेंद्र साहू से 700 नगद जप्त किया गया।
धमतरी पुलिस के प्रयास सतत जारी रखते हुए दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द किया गया।
आरोपी गौरव यादव उर्फ़ बनठा का पूर्व अपरधिक रिकॉर्ड हैं।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief