
धमतरी जिले के तीन पुलिस अधिकारियों को गरिमामय विदाई समारोह में दी गई भावभीनी विदाई
धमतरी जिले के तीन पुलिस अधिकारियों को गरिमामय विदाई समारोह में दी गई भावभीनी विदाई दशकों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी,परिजन,साथी कर्मचारियों ने भी साझा किए यादगार अनुभव एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार ने कहा-आपकी सेवा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है टोमन लाल सिन्हा धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिला पुलिस द्वारा