छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने शिक्षा सचिव व डीपीआई से की मुलाकात
युक्तियुक्तकरण की विसंगति दूर करने व 2008 का सेटअप लागू करने की रखी मांग
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज राजधानी रायपुर में स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षकों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। फेडरेशन की यह टीम प्रदेश संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी और लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी से मिली। चर्चा के दौरान वर्तमान में चल रहे युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में व्याप्त गंभीर विसंगतियों को रेखांकित करते हुए,उसे सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की गई। फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने मांग की कि युक्तियुक्तकरण लागू करने से पहले लंबित स्थानांतरण और पदोन्नति की प्रक्रियाएं पूर्ण की जाए। उन्होंने तर्क दिया कि यदि पहले युक्तियुक्तकरण हो जाता है और बाद में स्थानांतरण एवं पदोन्नति की जाती है, तो इससे विद्यालयों में पुनः शिक्षकों के पद रिक्त हो जायेंगे, जिससे व्यवस्था और अधिक प्रभावित होगी। अतः यह आवश्यक है कि युक्तियुक्तकरण से पूर्व स्थानांतरण एवं पदोन्नति की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए। फेडरेशन ने 2008 के सेटअप को लागू करने की मांग को प्रमुखता से उठाया। इस सेटअप के अनुसार प्राथमिक शालाओं में अधिकतम 60 विद्यार्थियों पर एक प्रधान पाठक एवं दो सहायक शिक्षक अर्थात कुल तीन शिक्षकों की पदस्थापना की मांग रखी गई। वहीं मिडिल स्कूलों में एक प्रधान पाठक सहित पांच शिक्षकों की व्यवस्था की मांग की गई । जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत किया जा सके। इस मुद्दे पर डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जिन जिलों में न्यायालयीन कारणों से पदोन्नति प्रक्रियाएं बाधित नहीं है , वहां यदि फिर भी पदोन्नति नहीं की जा रही है तो संबंधित जानकारी विभाग को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। आज की इस बैठक में फेडरेशन के साथ संयुक्त शिक्षक, जागरूक शिक्षक संघ और सर्व
शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए प्रमुख रूप से प्रतिनिधि मंडल में केदार जैन,विवेक दुबे, सुभाष शर्मा, हरीश सिन्हा, अमित महोबे,डेवेश कुमार साहू, आलोक मत्स्य पाल, हूमन चन्द्राकर, जयंत साहू, बेदराम साहू, पदुमलाल साहू, आत्माराम साहू, झुमुकलाल साहू, उदयभान पाल, दुष्यंत साहू,अमित दुबे, प्रदीप साहू , विजय राव,लोमश साहू,लोचन साहू,खिंजन साहू,जाकेश साहू, प्रदीप पाण्डेय सहित कई जिलों के संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे। फेडरेशन ने उम्मीद जताई कि विभाग उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षकों को राहत प्रदान करेगा।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



