chhattisgarh samay news

बोराई व्यापारियों ने सुरक्षा हेतु पीटीजेड कैमरे लगाने का लिया सामूहिक निर्णय, थाना प्रभारी ने दिया सतर्कता का संदेश

 बोराई व्यापारियों ने सुरक्षा हेतु पीटीजेड कैमरे लगाने का लिया सामूहिक निर्णय, थाना प्रभारी ने दिया सतर्कता का संदेश

अकलाडोंगरी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,त्योहारों में सौहार्द बनाए रखने हेतु जनप्रतिनिधियों ने लिया संकल्प

साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों पर ग्रामीणों को दी गई विस्तृत जानकारी

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में आज थाना बोराई में थाना प्रभारी निरीक्षक बोराई निरी. नरेंद्र सिंह द्वारा बोराई नगर के समस्त व्यापारियों की एक बैठक ली गई।
इस बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, विशेषकर बस स्टैंड क्षेत्र की निगरानी को सुदृढ़ करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

▪️बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से यह अनुरोध किया गया कि बस स्टैंड परिसर में पीटीजेड(Pan-Tilt-Zoom) कैमरे लगाए जाएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। इस प्रस्ताव को सभी व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार किया और यह निश्चय किया गया कि 15 अगस्त 2025 से पहले कैमरे लगाए जाएंगे।

▪️थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरे लगाए जाने के कार्य में हर संभव तकनीकी सहयोग दिया जाएगा। साथ ही व्यापारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि यदि कोई व्यक्ति या समूह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, अथवा ऐसे कार्यों में अप्रत्यक्ष रूप से भी सहयोग करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।
▪️व्यापारी संघ ने न केवल सहयोग की सहमति दी, बल्कि यह भी भरोसा दिलाया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सदैव पुलिस का समर्थन करेंगे। यह पहल क्षेत्रीय सुरक्षा को एक नई मजबूती प्रदान करेगी और नागरिकों में भी सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करेगी।

थाना अकलाडोंगरी
इसी दिन थाना अकलाडोंगरी परिसर में थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अरविंद नेताम द्वारा डुबान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, पटेल, कोटवार तथा पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।

▪️बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज एवं अन्य परंपरागत त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु आपसी सामंजस्य एवं सहयोग पर बल देना था। थाना प्रभारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने ग्रामों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

▪️इसके अतिरिक्त, बैठक में नवीनतम अपराध एवं सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से:
▪️साइबर अपराध व ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय
▪️महिला सुरक्षा व लैंगिक अपराधों की रोकथाम
▪️यातायात नियमों की जानकारी व पालन
▪️नशा मुक्ति व युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उपाय
▪️इस विषय पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने खुलकर संवाद किया और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में लगभग 45 से 50 लोग शामिल रहे, जिनकी सक्रिय भागीदारी से यह बैठक अत्यंत सफल रही।
▪️धमतरी पुलिस क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और जागरूक समाज के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief