chhattisgarh samay news

थाना अर्जुनी द्वारा ग्राम अछोटा घर में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

थाना अर्जुनी द्वारा ग्राम अछोटा घर में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से कुल 60 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4800 रूपये जप्त कर,धारा 34 (2)आब० एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली की अछोटा में एक व्यक्ति अपने घर में शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर तत्काल अर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम अछोटा में रेड कार्यवाही कर,अपने घर में अवैध रुप से शराब बेच रहे आरोपी भूपेन्द्र देवांगन पिता स्व.डेरहा राम उम्र 35 वर्ष साकीन अछोटा के कब्जे से थैले के अंदर 60 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम. एल.भरी हुई कीमती 4800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम भुपेन्द्र देवांगन पिता स्व डेरहाराम देवांगन उम्र 35 वर्ष सा०अछोटा, थाना- अर्जुनी जिला-धमतरी (छ०ग०)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अर्जुनी से प्रआर.भूनेश्वर साहू,नितिन पांडेय, म.प्रआर. मधुलिका टिकरिहा आर.राजेश साहू का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief