थाना सिहावा द्वारा प्रेमनगर नहर किनारे जुआ(ताश)खेल रहे 02 जुआरियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
दोनों जुआरियों से 4500 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना सिहावा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सिहावा के प्रेमनगर नहर किनारे में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल सिहावा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये प्रेमनगर नहर किनारे में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते मिलने पर दोनों जुआरियों के कब्जे से 4500 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में अप.क्र. 32/25 धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम (01) सुनील कुमार साहू पिता शेषनारायण साहू उम्र 32 वर्ष साकिन पंडरीपानी थाना सिहावा जिला धमतरी (छ.ग.)
(02) राजकुमार नायक पिता दीपक नायक उम्र 33 वर्ष साकिन बिरगुडी थाना सिहावा, जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रआर.शिव शंकर ठाकुर, आर.टिकेश्वर साहू एवं डीएसएफ. आर.भरत बंजारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



