chhattisgarh samay news

मगरलोड जय स्तंभ चौक हुआ खून से लाल,डिवाइडर से हाई स्पीड पल्सर टकराया,दो युवक की मौत

मगरलोड जय स्तंभ चौक हुआ खून से लाल,डिवाइडर से हाई स्पीड पल्सर टकराया,दो युवक की मौत

 दोनों युवक भरदा निवासी, सुबह 5 बजे की घटना

हाई स्पीड पल्सर 200 मीटर दूर जाकर हुआ चकनाचूर 

धमतरी/मगरलोड – नगर पंचायत मगरलोड की जय स्तंभ गुरु घासीदास चौक में तड़के सुबह 5 भरदा की ओर से हाईस्पीड पल्सर में आ रहा है दो युवक दीपांशु एवं टेमन डिवाइडर से जबरदस्त टकराया दोनों युवक खून से लथपथ हो गया जिसमें मौके पर दीपांशु 21 वर्ष युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी ए एस आई धनीराम नेताम ने पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचकर दोनों युवक को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दीपांशु को मृत घोषित किया एवं अत्यंत गंभीर जख्मी टेमन नामक 20 वर्ष युवक का दोनों टांग टूटने के कारण उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से धमतरी रेफर किया गया जहां से उसे रायपुर ले जाए जा रहा था की गंभीर अवस्था होने से उसकी मौत हो गई

प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया पल्सर की हाई स्पीड इतनी थी की 200 मीटर दूर जाकर एक सीढी में टकराकर गाड़ी चकनाचूर हो गया 

पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है इस हृदय विदारक घटना से ग्राम भरदा एवं नगर मगरलोड में शोक की लहर है एवं जागरूक लोगों ने नगर के मुख्य चौक चौराहे पर गतिरोधक बनाने की मांग की आए दिन यह घटना देखने को मिल रही है और कुछ लोग अभी भी गतिरोधक नहीं होने से घायल होकर इलाज कर रहे हैं

मगरलोड पुलिस ए एस आई धनीराम नेताम के साथ पुलिस जवान गोविंदा घृत लहरे, अजय गिरी, धर्मेंद्र साहू, कतलम, प्रफुल्ल रात्रे, राम दिन मरकाम दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को थाने में लाकर कार्यवाही में जुटे हुए हैं

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief