मगरलोड में डिवाइडर से हाई स्पीड पल्सर टकराया ,एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
मगरलोड जय स्तंभ चौक की घटना
मृतक एवं घायल युवक भरदा निवासी, सुबह 5 बजे की घटना
हाई स्पीड पल्सर 200 मीटर दूर जाकर हुआ चकनाचूर
धमतरी/मगरलोड – ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड की जय स्तंभ गुरु घासीदास चौक में तड़के सुबह 5 भरदा की ओर से हाईस्पीड पल्सर में आ रहा है दो युवक दीपांशु एवं टेमन डिवाइडर से जबरदस्त टकराया जिसमें मौके पर एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी ए एस आई धनीराम नेताम ने पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचकर दोनों युवक को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दीपांशु को मृत घोषित किया एवं अत्यंत गंभीर जख्मी टेमन नामक युवक का दोनों टांग टूटने के कारण उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से रेफर किया गया मौके पर दोनों परिवार के लोग उपस्थित रहे
प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया पल्सर की हाई स्पीड इतनी थी की 200 मीटर दूर जाकर एक सीढी में टकराकर गाड़ी चकनाचूर हो गया
पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है एवं मृत युवक की पीएम के लिए जुटे हुए हैं
मगरलोड पुलिस ए एस आई धनीराम नेताम के साथ पुलिस जवान गोविंदा घृत लहरे, अजय गिरी, धर्मेंद्र साहू , कतलम, प्रफुल्ल रात्रे, राम दिन मरकाम घायल को मदद करने में सहयोग किया

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



