कांग्रेस विधायक यूडी मिंज का बयान शर्मनाक – कविता यादव
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – कुनकुरी के पूर्व कांग्रेस विधायक यूडी मिंज का पहलगाम में हुए आतंकी हमला पर दिया गया बयान भारत के एक सौ चालीस करोड़ भारतीयो का अपमान है। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविता यादव ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटको पर जाति धर्म पूछकर,कलमा पढ़ने को बोलकर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे समय में पूरा भारत देश शोक में डूबा है। कविता यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज द्वारा फेसबुक पर किया गया पोस्ट को गैर जिम्मेदाराना बयान का घोर निन्दा करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी को राजनीति से उपर उठकर देश के शहीद हुए पर्यटको के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध लिए गए निर्णय में सहयोग करना चाहिए नकि राजनीति । कविता यादव ने पूर्व विधायक द्वारा दिए गए बयान अभी युद्ध होगा तो भारत हार जायेगा क्या ये भारतीय नहीं है इनको तो तुरंत भारत छोड़कर पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



