chhattisgarh samay news

फेडरेशन ने दी पहलगाम घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि

फेडरेशन ने दी पहलगाम घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि

युद्ध की स्थिति निर्मित होने पर देश हित में आर्थिक सहयोग करेगा फेडरेशन

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – आज देश वासियों का खून खौल रहा है और खून खौले भी क्यों न। जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की गोली मार कर हत्या की गई है,इससे हर भारतीयों का खून खौल रहा है और हर कोई इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहा है। बात जब देश और देश के लोगों की आती है तो निश्चित रूप से सारा देश एकजुट हो जाता है। इसी कड़ी में मृतकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी है। आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा मगरलोड द्वारा पहलगाम घटना में शहीद हुए लोगों को कारगिल उद्यान मगरलोड में कैंडल लाइट जलाकर एवं दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई तथा आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, जैसे नारे लगाए गए और कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए,आतंकी भारत की धैर्य की परीक्षा ना ले। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा मगरलोड के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने युद्ध की स्थिति निर्मित होने पर देश हित में आर्थिक सहयोग करने की बात भी कही। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक दयाराम साहू, ब्लॉक प्रवक्ता डेवेश कुमार साहू,‌ब्लाक कोषाध्यक्ष सियाराम कुर्रे, सह प्रवक्ता खिलेश्वर सोनबेर,प्रचार-प्रसार मंत्री बेदराम साहू, मार्गदर्शक तामेश्वर ठाकुर, दुष्यंत साहू, दिलीप कोठारी,शेखन साहू,मोहन सारथी, प्रमोद डड़सेना, ताम्रध्वज साहू, भामेश्वरी साहू ,ईश्वरी निर्मलकर, कीर्ति लता, रश्मि निर्वाण,कामना केरकेट्टा, सहित आम नागरिक इस आंतकी घटना के विरोध एवं आक्रोश प्रदर्शन में उपस्थित रहे

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज