chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस,नगरी डीआरजी,सीएएफ खल्लारी टीम द्वारा नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा डंप किया बम सहित नक्सल सामान किया गया बरामद

धमतरी पुलिस,नगरी डीआरजी,सीएएफ खल्लारी टीम द्वारा नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा डंप किया बम सहित नक्सल सामान किया गया बरामद

03 नग कुकर बम,02 नग पाईप बम,01 नग टिफिन बम,01 नग वाकी टॉकी सहित दैनिक उपयोगी नक्सली सामान किया गया बरामद

धमतरी पुलिस की बीडीएस टीम द्वारा डंप किये बम को डिफ्यूज कर नक्सलियों के मनसूबे को किया गया नाकाम

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार द्वारा धमतरी पुलिस नगरी डीआरजी सहित सीएएफ की टीम को सूचना तंत्र मजबूत कर लगातार नक्सल विरोधी नक्सल सर्चिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 26/04/25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में जिला धमतरी के नगरी डीआरजी एवं सीएएफ खल्लारी की टीम सर्चिंग आपरेशन पर थाना खल्लारी के चमेन्दा,साल्हेभाट क्षेत्र मेंं रवाना हुई थी। 

इसी दौरान प्रात: लगभग 8 बजे चमेंदा एवं साल्हेभाट के बीच जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किया गया- 03 नग कुकर बम, 03 नग अमूल दूध के डिब्बे (बम)02 नग पाइप बम व एक नग टिफिन बम, एक नग वाकी टॉकी और उपचार उपयोगी (दवाईयां), दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन व अन्य सामग्री जिसे अलग अलग थैले को एक त्रिपाल झिल्ली व नीले कलर का प्लास्टिक ड्रम मे डाल कर दो अलग-अलग जगह डंप किया गया था।

बीडीएस टीम द्वारा डंप किये बमों को डिफ्यूज किया गया।

चूंकि घटना स्थल खल्लारी क्षेत्र का होने से थाना खल्लारी में अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के विरुद्ध अपराध क्र.02/25 धारा 04,05,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 कायम कर विवेचना में लिया गया।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज