chhattisgarh samay news

हाईस्कूल खैरझिटी में छात्राओं ने मारी बाजी

हाईस्कूल खैरझिटी में छात्राओं ने मारी बाजी

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – विकासखंड मगरलोड के शासकीय हाई स्कूल खैरझिटी में कक्षा 9वी में कुल 65 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए । जिसमें से 38 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित किये । इस प्रकार परीक्षा परिणाम 58.46% रहा । कु. कुमकुम साहू अरौद एवं करुणा साहू खैरझिटी दोनों ने 97.67% अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये । द्वितीय 89.43% चेमन कुमार साहू रांकाडीह एवं तृतीय 85.67% कु. लक्ष्मी साहू खैरझिटी ने प्राप्त किया । परीक्षा परिणाम घोषणा के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लेखन साहू, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कश्यप ,जनपद सदस्य सरिता रंजीत कश्यप ,सदस्य ओमप्रकाश कंवर , महेंद्र साहू , अमित कुमार साहू पंच, संकुल प्राचार्य अशोक पटेल एवं संस्था के प्राचार्य समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दिए साथ ही अनुत्तीर्ण एवं पूरक के छात्र-छात्राओं को पुन: प्रयास कर अच्छी सफलता के लिए प्रेरित किया ।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज