chhattisgarh samay news

थाना मगरलोड के ग्राम भरदा में यातायात पुलिस के द्वारा थाना मगरलोड स्टॉफ के साथ बिना हेलमेट चलने वाले 16 वाहन चालकों पर की गई

थाना मगरलोड के ग्राम भरदा में यातायात पुलिस के द्वारा थाना मगरलोड स्टॉफ के साथ बिना हेलमेट चलने वाले 16 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा दी गई ग्रामीणजन, एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में सउनि. भेनूराम वर्मा के द्वारा हमराह स्टॉफ के थाना मगरलोड पहुंचकर थाना मगरलोड स्टॉप के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, वाहना चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने, इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से ग्राम भरदा के पास चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 35 वाहन चालकों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई जिसके तहत बिना हेलमेट बिना सीटबेल्ट बिना लायसेंस तेजगति, बिना फिटनेस, मालयान में सवारी लेकर चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

इसी क्रम में सड़क सुरक्षा को बढावा देने वाहन चालकों का यातायात नियमों का पालन कराने, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से ग्राम मगरलोड यातायात जन-चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामीणजन, छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्यक करना चाहिए, नशा में वाहन नही चलाना चाहिए, वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग नही करना चाहिए, बिना लायसेंस, तेजगति एवं दोपहिया में तीन सवारी नही चलना चाहिए की जानकारी देकर यातायात जागरूकता पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है, की यातायात नियमों का पालन कर, अपना एवं दूसरों का अमूल्य जीवन बचायें, यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज