chhattisgarh samay news

ग्राम कौही के गौवंश तस्करी में 7 आरोपी गिरफ्तार,29 मवेशी सुरक्षित भखारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

 ग्राम कौही के गौवंश तस्करी में 7 आरोपी गिरफ्तार,29 मवेशी सुरक्षित भखारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

 एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता- गौ-तस्करों पर कसा शिकंजा,दर्जनों पशु तस्करी से बचाए गए

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड – एसपी.धमतरी के दिशा-निर्देश पर धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा गौवंश तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की गई।

दिनांक 02 अगस्त 2025 को थाना भखारा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोलियारी मोड़ के पास कुछ लोग गौवंशों को मारते-पीटते क्रूरता पूर्वक पैदल तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते हुए भखारा पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर सात आरोपियों को गौवंश तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा मौके से 29 नग गौवंश (जिसमें 24 गाय/बछिया तथा 05 बछवा शामिल हैं) को जब्त कर वेटनरी अस्पताल, भखारा में सुरक्षित रखवाया गया।▪️कायम अपराध विवरण

इस संबंध में अपराध क्रमांक 83/25 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04, 06, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज कर सातों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम व विवरण(01) बीरसिंह साहू, पिता धन्नूलाल साहू, उम्र 34 वर्ष(02) सुखचैन निर्मलकर, पिता शिवनारायण निर्मलकर, उम्र 40 वर्ष(03) नारायण सोनकर, पिता परदेशीराम सोनकर, उम्र 60 वर्ष(04)उकेश कुमार साहू, पिता दुजराम साहू, उम्र 42 वर्ष(05) दुष्यंत विश्वकर्मा, पिता इन्द्रकुमार विश्वकर्मा, उम्र 22 वर्ष(06) नन्दकुमार साहू, पिता भोकलूराम साहू, उम्र 53 वर्ष (07) सुरेश ठाकुर, पिता धुकेल ठाकुर, उम्र 55 वर्ष

सभी आरोपी ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.) के निवासी हैं। जप्त गौवंश की अनुमानित कीमत▪️ गाय एवं बछिया – 24 नग : 1,20,000 रूपये▪️ बछवा – 05 नग : 20,000/-रूपये▪️ कुल अनुमानित कीमत : 1,40,000 रूपये

▪️धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी पशुओं के साथ क्रूरता अथवा तस्करी की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा डॉयल 100, 112 को सूचित करें।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief