भाई को जान से मारने की धमकी देना हिरेन्द्र साहू को पड़ा को महंगा आरोपी यशवंत ने की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, धमतरी नहर रोड पर हुई युवक की हत्या के मामले में,आरोपी हुआ तत्काल गिरफ्तार
भाई को जान से मारने की धमकी देना हिरेन्द्र साहू को पड़ा को महंगा आरोपी यशवंत ने की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, धमतरी नहर रोड पर हुई युवक की हत्या के मामले में,आरोपी हुआ तत्काल गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर धमतरी पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही- आरोपी को गिरफ्तार कर,भेजा गया जेल
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – 02 अगस्त 2025 को रात्रि करीबन 12:30 बजे धमतरी शहर के बठेना वार्ड क्षेत्र अंतर्गत नहर रोड एकता हॉस्पिटल के पास एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हिरेन्द्र साहू पिता शंकर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी बठेना वार्ड (मूल निवासी आलेखुटा, थाना मगरलोड) के रूप में हुई है।
▪️घटना की जानकारी मिलते ही एसपी. धमतरी सूरज सिंह परिहार के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची एवं जांच करते हुए आरोपी का तत्काल पतासाजी कर आरोपी यशवंत ध्रुव पिता लीलाधर ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी शीतला पारा मंदिर, बठेना वार्ड को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया।
हत्या का कारण प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी यशवंत ध्रुव ने बताया कि मृतक द्वारा उसके भाई शिवा ध्रुव को जान से मारने की धमकी देने पर वह आक्रोशित हो गया। गुस्से में आकर पास में पड़े पत्थर से हिरेन्द्र साहू के सिर में वार कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
धमतरी पुलिस की कार्यवाही सिटी कोतवाली थाना में धारा 103(1) भा.दं.सं. (BNS) के तहत अपराध क्रमांक दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम यशवंत ध्रुव पिता लीलाधर ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी शीतला पारा मंदिर, बठेना वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.)