दर्री एवं तेलिनसत्ती के दो आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज,46 पौवा देशी प्लेन अवैध शराब किया गया जब्त,एसपी के निर्देश पर अर्जुनी पुलिस की दो जगहों पर हुई लगातार कार्यवाही
दर्री एवं तेलिनसत्ती के दो आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज,46 पौवा देशी प्लेन अवैध शराब किया गया जब्त,एसपी के निर्देश पर अर्जुनी पुलिस की दो जगहों पर हुई लगातार कार्यवाही,एक आरोपी को भेजा गया जेल
थाना अर्जुनी की जुलाई माह में हुई सघन कार्यवाही- जुआ,मादक पदार्थ और अवैध शराब के विरुद्ध 08 प्रकरण,10 आरोपी गिरफ्तार
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार धमतरी जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर प्रभावशाली कार्यवाही की है।
पहली कार्यवाही ग्राम दर्री थाना अर्जुनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दर्री में माध्यमिक स्कूल जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी मनोज कुमार साहू पिता भुवन लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी दर्री को बिना वैध दस्तावेजों के देशी प्लेन शराब बेचते हुए पकड़ा।आरोपी के कब्जे से 16 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 1,280 रूपये)नगद बिक्री रकम 120 कुल 1,400 रूपये की सामग्री जब्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। दूसरी कार्यवाही ग्राम तेलिनसत्ती एक अन्य कार्यवाही में अर्जुनी पुलिस ने ग्राम तेलिनसत्ती तालाब के पास आरोपी धर्मेन्द्र ओगरे पिता राधेलाल ओगरे, उम्र 34 वर्ष, निवासी तेलिनसत्ती को अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु तैयार अवस्था में पाया।आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 2,400 रूपये)
जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपीगण का नाम, मनोज कुमार साहू पिता भुवन लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी दर्री,थाना अर्जुनी,जिला धमतरी(छ.ग.), आरोपी धर्मेन्द्र ओगरे पिता राधेलाल ओगरे, उम्र 34 वर्ष, निवासी तेलिनसत्ती,थाना अर्जुनी,जिला धमतरी(छ.ग.)थाना अर्जुनी की जुलाई माह में हुई सघन कार्यवाही जुआ, मादक पदार्थ और अवैध शराब के विरुद्ध 08 प्रकरण, 10 आरोपी गिरफ्तार जुआ एक्ट के तहत दिनांक 02.07.2025 को 3 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही, 10,800 रूपये नगद जप्त।
एनडीपीएस एक्ट के तहत दिनांक 19.07.2025 को 3 आरोपियों से 7.100 किलोग्राम गांजा (कीमत 71,000 रूपये ) जप्त। आबकारी एक्ट के तहत
दिनांक 20, 27 व 31.07.2025 को 4 अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कुल 79 पौवा देशी मदिरा प्लेन (कीमत 6,320 रूपये ) एवं बिक्री रकम 830, कुल 7,150 रूपये की जप्ती।