chhattisgarh samay news

पुलिसकर्मियों के लिए हुआ लिखित आदेश जारी -हेलमेट पहनना अनिवार्य पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार की जीवन रक्षा हेतु सराहनीय पहल

 पुलिसकर्मियों के लिए हुआ लिखित आदेश जारी -हेलमेट पहनना अनिवार्य पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार की जीवन रक्षा हेतु सराहनीय पहल

 अनुशासन और सुरक्षा सर्वोपरि- शासकीय अधिकारियों से भी अपेक्षा, हेलमेट उपयोग को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा

 “धमतरी पुलिस स्वयं हेलमेट पहनकर सुरक्षा अभियान की करेगी शुरुआत-इसके बाद आम जनता को भी हेलमेट पहनने के लिए किया जायेगा प्रेरित एवं जागरूक

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्त्वपूर्ण एवं अनुकरणीय पहल करते हुए लिखित आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि एसपी कार्यालय सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें।

एसपी परिहार ने कहा कि “पुलिस विभाग न केवल कानून का पालन कराता है, बल्कि स्वयं भी आचरण में अनुशासन एवं उदाहरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरण का नियमित उपयोग हमारे जीवन की रक्षा कर सकता है, इसलिए यह अब प्रत्येक पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं के लिए यह सुरक्षा कवच अपनाए।

”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है जितनी आम नागरिकों की। हेलमेट का उपयोग महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सतर्कता और सजगता का प्रतीक है।

इसके अतिरिक्त, एसपी. धमतरी ने जिले के अन्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से भी अपेक्षा की है कि वे भी दोपहिया वाहन संचालन के दौरान हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करें, ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो और अनुशासित नागरिक व्यवहार को बल मिले।

इस निर्णय का उद्देश्य केवल औपचारिक आदेश जारी करना नहीं है, बल्कि एक सुदृढ़ और जिम्मेदार कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देना है, जिसमें अनुशासन, सुरक्षा एवं जन-जागरूकता प्रमुख बिंदु हों। यह पहल न केवल विभागीय अनुशासन को सशक्त बनाएगी, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief