chhattisgarh samay news

एसपी.के निर्देश पर थाना मगरलोड में नवपदस्थ थाना प्रभारी ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक

एसपी.के निर्देश पर थाना मगरलोड में नवपदस्थ थाना प्रभारी ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक

थाना प्रभारी ने दी सख्त चेतावनी-अवैध गतिविधियों पर होगी कठोर कार्यवाही

गुंडा-बदमाशों पर शिकंजा कसने थाना प्रभारी ने दी बीट क्षेत्र में सतत् निगरानी एवं चेकिंग के दिये निर्देश

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – एसपी. धमतरी के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.07.25 को थाना मगरलोड में नवपदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला द्वारा थाना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।

बैठक में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों को ए.बी. नोट बुक को नियमित रूप से अद्यतन करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

 साथ ही उन्हें अपने-अपने बीट क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर क्षेत्र की अद्यतन जानकारी एकत्रित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा-बदमाशों, सजायाफ्ता अपराधियों एवं संदिग्ध मुसाफिरों की नियमित रूप से जांच करें और ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखें।

इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब, सट्टा एवं जुआ के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

थाना प्रभारी शुक्ला ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते ह कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे और अपराधियों में कानून का भय स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

बैठक में सामूहिक रूप से यह संकल्प भी लिया गया कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने हेतु सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सतत रूप से सजग, सक्रिय एवं उत्तरदायी रहेंगे।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief