chhattisgarh samay news

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना केरेगांव द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना केरेगांव द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को यातायात नियम,नशा मुक्ति एवं साइबर सुरक्षा की दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

 धमतरी पुलिस द्वारा यातायात,नशा मुक्ति, सायबर,गुड टच बैड टच,बालक बालिका एवं महिला संबंधी अपराध सहित लगभग 60 जागरूकता कार्यक्रम का किया जा चुका है आयोजन

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड– एसपी.धमतरी के निर्देशानुसार थाना केरेगांव द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सलोनी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यह आयोजन सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारियों, कानूनों के पालन और सुरक्षित भविष्य के लिए जागरूक बनाना था। कार्यक्रम की प्रमुख विषयवस्तु पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रों को तीन मुख्य विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई:

1️⃣ यातायात नियमों का पालन – सड़क पर पैदल चलने, साइकिल या दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता।▪️ट्रैफिक लाइट, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और सड़क संकेतों की जानकारी।▪️बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर कानूनी दंड की जानकारी।▪️स्कूल जाने वाले बच्चों को सड़क पर सतर्कता बरतने के सुझाव।2️⃣ *नशा मुक्ति अभियान:▪️किशोरावस्था में नशे की ओर झुकाव के दुष्परिणाम।▪️नशे से जुड़ी सामाजिक, शारीरिक और मानसिक समस्याएं।▪️नशे से बचने और दूसरों को भी जागरूक करने के सुझाव।3️⃣ *सायबर अपराध एवं बचाव के उपाय:*▪️इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के खतरे।▪️फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग ठगी जैसे साइबर अपराधों से बचने के उपाय।▪️संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की रिपोर्टिंग कैसे करें।▪️जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और धमतरी पुलिस की सक्रिय सहभागिता रही।

प्राचार्य आर. के. गुप्ता, जिन्होंने बच्चों को अनुशासित जीवन और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता की प्रेरणा दी।▪️थाना प्रभारी ने पूरे आयोजन का नेतृत्व करते हुए बच्चों को सरल भाषा में जागरूक किया। जिन्होंने प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों को साइबर सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम की विशेषताएं

बच्चों ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका जवाब थाना प्रभारी केरेगांव ने सटीक एवं सरल भाषा में दिया।छात्रों को नशामुक्ति एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस की पहल – सुरक्षा के साथ संवाद:▪️इस तरह के कार्यक्रम सामुदायिक पुलिसिंग की मूल भावना को सशक्त बनाते हैं। यह धमतरी पुलिस की जनसंपर्क व जनसहयोग की नीति का प्रमाण है, जिसमें समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक बनाना प्राथमिकता है। थाना केरेगांव की इस पहल की स्थानीय स्तर पर बहुत सराहना की गई।

▪️धमतरी पुलिस द्वारा अब तक पूरे जिले में यातायात,नशा मुक्ति, सायबर,गुड टच बैड टच,बालक बालिका एवं महिला संबंधी अपराध सहित जागरूकता कार्यक्रम लगभग 60 अलग-जगहों पर आयोजित की जा चुकी है। 

▪️इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. के. गुप्ता,थाना प्रभारी निरीक्षक श्री टुमन लाल डडसेना,समस्त शिक्षकीय स्टाफ,आरक्षक नागेंद्र पाण्डेय एवं मयाराम ध्रुव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में भाग लिया।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief