chhattisgarh samay news

नशा मुक्ति एवं कानून-व्यवस्था विषय पर जनसंवाद एसपी. धमतरी के निर्देश पर ग्राम अछोटा में आयोजित,एएसपी. ने ग्रामीणों से की सीधी चर्चा,अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही का दिया आश्वासन

 नशा मुक्ति एवं कानून-व्यवस्था विषय पर जनसंवाद एसपी. धमतरी के निर्देश पर ग्राम अछोटा में आयोजित,एएसपी. ने ग्रामीणों से की सीधी चर्चा,अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही का दिया आश्वासन

 गांव में महिला कमांडो गठन,नियमित पेट्रोलिंग व संदिग्ध प्रवासियों की सूचना हेतु अपील

मिटिंग के बाद ही हुई त्वरित कार्यवाही जगह- बदल बदलकर अवैध शराब बेचने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरजसिंह परिहार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में दिनांक ग्राम अछोटा (थाना अर्जुनी क्षेत्र) में एक महत्वपूर्ण सामुदायिक पुलिसिंग जनसंवाद बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 

गांव में अवैध शराब बिक्री, नशा की समस्या, अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और सामुदायिक सहयोग से कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना था।

 बैठक के प्रमुख बिंदु

अवैध शराब बिक्री पर शिकायतें ग्रामवासियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब बेचने की गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और गांव का माहौल बिगड़ रहा है।

2️⃣महिला सुरक्षा एवं सहभागिता:

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि गांव में शीघ्र ही “महिला कमांडो दल” का गठन किया जाएगा, जिससे महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सशक्त पहल की जा सकेगी।

3️⃣ बांग्लादेशी रोहिंग्या जैसे अवैध प्रवासियों पर सतर्कता:

चंद्रा द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई कि यदि किसी संदिग्ध या अवैध प्रवासी की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल टोल-फ्री नंबर 1800-233-1905 पर सूचना दें। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।

पुलिस का जनसंवाद – विश्वास, सहयोग और सुरक्षा की दिशा में कदम

धमतरी पुलिस द्वारा इस प्रकार के सामुदायिक संवाद निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके एवं जनसहयोग से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी एवं ग्राम अछोटा में सुरक्षित और नशा मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।

 मिटिंग के बाद ही थाना अर्जुनी द्वारा शिकायत पर की गई त्वरित कार्यवाही जगह बदल बदलकर अवैध शराब बेचने वाला आरोपी भुपेन्द्र कुमार देवांगन पिता डेरहा राम देवांगन उम्र 34वर्ष साकिन अछोटा के कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 960 रुपये बिक्री रकम 500 रु० कुल 1460 रुपये जप्त कर धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जो जगह बदल बदलकर अवैध शराब बिक्री कर रहा था।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief