chhattisgarh samay news

भेण्डसर के टुकेश कुमार यादव हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था कि भखारा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार, कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भेजा गया जेल

भेण्डसर के टुकेश कुमार यादव हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था कि भखारा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार, कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत भेजा गया जेल

धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था युवकधमतरी पुलिस थाना भखारा ने की त्वरित कार्यवाही

 टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना भखारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है

थाना भखारा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भेण्डसर में एक युवक अपने हाथ में चाकू लेकर शीतला मंदिर तालाब पार के पास लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर थाना भखारा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां आरोपी टुकेश कुमार यादव पिता स्व. चंद्रलाल यादव, उम्र 23 वर्ष, हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर लहराते हुए देखा गया, जो पुलिस को देखकर अपने घर में छिप गया।

टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे घर से पकड़ा गया। उसके कब्जे से लकड़ी की मुठ वाला 16.5 इंच लंबा धारदार चाकू गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। पूछताछ व साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में अपराध क्रमांक 81/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायि रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी का नाम टकेश कुमार यादव पिता स्व० चन्द्र लाल यादव उम्र 23 वर्ष साकिन भेण्डसर थाना भखारा जिला धमतरी (छ०ग०)

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief