chhattisgarh samay news

धमतरी मामूली बात तेज रफ्तार मत चलाओ और कर दिया चाकू से हमला,आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर भेजा जेल

धमतरी मामूली बात तेज रफ्तार मत चलाओ और कर दिया चाकू से हमला,आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर भेजा जेल

मामूली विवाद में युवक पर किया गया जानलेवा हमला,धारा 296,109(1) BNS के तहत अपराध दर्ज

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोडथाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस द्वारा एक युवक पर प्राणघातक चाकू हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दिनांक 24 जुलाई 2025 की रात लगभग 09:15 बजे प्रार्थी यशराज राव अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से सामान लेकर सुलभ चौक से घर लौट रहा था। उसी दौरान नंदी चौक के पास आरोपी मयंक यादव उर्फ बब्बन अपने दोस्तों के साथ बाइक में तेज रफ्तार से आया और साइड से कट मारते हुए निकल गया। जब यशराज राव ने उसे देखकर बाइक चलाने की सलाह दी, तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए सीने की पसली पर धारदार चाकू से जानलेवा वार कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल यशराज राव को तत्काल साथियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रायपुर रिफर कर दिया।

आरोपी से घटनास्थल पर हथियार और कपड़े बरामद,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 176/25, धारा 296 एवं 109(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक धमतरी को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लिए गए, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं आरोपी मयंक यादव पिता मोहन यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी बासपारा नंदी चौक, थाना सिटी कोतवाली धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं प्रयुक्त सामान को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपी को भेजा गया जेल प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित होने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी का नाम मयंक यादव पिता मोहन यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी बासपारा नंदी चौक, थाना सिटी कोतवाली धमतरी

धमतरी पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि कानून व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief