chhattisgarh samay news

लूगे में 200 पौधे ग्रामीण विकास समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किए एक पेड़ मां के नाम..

लूगे में 200 पौधे ग्रामीण विकास समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किया एक पेड़ मां के नाम..

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोडआज हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली की पावन अवसर व देश यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी आह्वान एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति की हरियाली बनाना है

इस तारतम्य पर ग्राम लूगे तहसील मगरलोड जिला धमतरी में लगभग 200 पौधे ग्रामीण विकास समिति ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किया गया हैं जिसमें ग्राम के प्रमुख रूप से चेतनसाहू,चोखेराम,निरंजन साहू,तामेश्वरविश्वकर्मा,लीलाधर,पावन साहू,नेमसिंह यादव,तरेंद्र साहू,रूपराम,दुलेश,द्वारिका नूतन,पवन रोशन सहित युवा साथी गण मौजूद रहे आओ हम सब पेड़ लगाएं जीवन को खुशहाल बनाए 

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief