धमतरी पुलिस अधीक्षक ने किया थाना प्रभारीयों का स्थानांतरण
5 टी आई, 2 उप निरीक्षक एवं 7 सहायक उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
मगरलोड से टी आई अरुण साहू जाएंगे मेचका और धमतरी से मगरलोड आएंगे उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला
धमतरी जिले में आएगी प्रशासनिक कसावट
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – यूं तो लंबे समय से मगरलोड नगर के जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी गण मगरलोड क्षेत्र से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए थाना प्रभारी की मांग कर रहे थे और अरुण साहू को हटाने की लगातार शिकायत चल रही थी
जिस पर धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिला में सुदृढ़ कानून व्यवस्था पर कसावट लाने 14 थाना प्रभारी का स्थानांतरण किया है
जिसमें पांच निरीक्षक दो उप निरीक्षक तथा सात सहायक उप निरीक्षक का अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है और नवीन जिम्मेदारी पुलिस कप्तानों को सौंपा गया है जिससे क्षेत्र एवं जिला में सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था का पालन हो

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



