अवैध शराब बिक्री करते आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी ने की वैधानिक कार्यवाही
आरोपी से 21 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम कुल 1890 रू०जप्त कर,आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत किया गया अपराध दर्ज
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – एसपी. के.निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बलियारा सत्तार पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है।
सूचना के आधार पर अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में शराब बेचते मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम कल्याण सिंह कंवर पिता स्व. कंवर सिंह, उम्र 66 वर्ष, निवासी बलियारा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी बताया।तलाशी लेने पर उसके पास से एक थैले में रखी हुई कुल 21 पौवा देशी प्लेन शराब (प्रत्येक में 180 एमएल), कुल कीमत 1680 रूपये तथा बिक्री की नकद रकम 210 रूपये,कुल 1890 रूपये गवाहों के समक्ष बरामद की गई।उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी कल्याण सिंह कंवर पिता स्व. कंवर सिंह, उम्र 66 वर्ष, निवासी बलियारा, थाना अर्जुनी, धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।