chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस द्वारा तीन दिन में तीसरी गांजा कार्यवाही,मगरलोड मुख्यालय में पुलिस कार्यवाही शून्य, बेधड़क गली गली में बिक रहा है गांजा एवं अवैध शराब 

धमतरी पुलिस द्वारा तीन दिन में तीसरी गांजा कार्यवाही,मगरलोड मुख्यालय में पुलिस कार्यवाही शून्य, बेधड़क गली गली में बिक रहा है गांजा एवं अवैध शराब 

उड़ीसा से गांजा ला रही गैंग का भंडाफोड़, डोंगरगांव की महिला को भी पकड़ा गया,NDPS एक्ट के तहत तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल

आरोपियों से 7.100 किलो गांजा, 2 बाइक, 3 मोबाइल व नगदी सहित 2 लाख रू०का अवैध सामान जब्त 

धमतरी/मगरलोडएसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन दिनों के भीतर तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना अर्जुनी पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार, ग्राम भोयना स्थित राजा ढाबा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांजा की सौदेबाजी कर रहे थे। तत्काल धमतरी पुलिस अर्जुनी थाने की टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ व तलाशी के दौरान जप्त सामग्री 7.100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा  अनुमानित कीमत 71,000 रूपये,02 मोटरसाइकिल (एक बिना नंबर की एवं एक CG-08 BA-0455) 1,00,000 रूपये, 3 मोबाइल फोन  12,000 रूपये, नगदी राशि 17,000 रूपये कुल जुमला जब्ती 2,00,000 रूपये,गिरफ्तार आरोपीगण का नाम  1️⃣ शंकर विश्वास पिता मुकुंद विश्वास, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ाकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
2️⃣ अर्जुन जानी पिता हांडी जानी, उम्र 26 वर्ष, निवासी सानकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
3️⃣ रोशनी ठाकुर पिता मंगलूराम ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी किल्लापारा, डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) उक्त आरोपियों द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर धमतरी क्षेत्र में बिक्री की योजना बनाई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 98/25, धारा 20(बी),।।(बी),29 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उक्त आरोपियों द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर धमतरी क्षेत्र में बिक्री की योजना बनाई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 98/25, धारा 20(बी),।।(बी),29 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

लेकिन मगरलोड पुलिस गली गली में बेधड़क गांजा एवं अवैध शराब बिक रही है  उस पर आखिर मेहरनबान क्यों है 

धमतरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त नियंत्रण के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। समाज को नशे के जहर से मुक्त करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief