गांजा तस्करों के धरपकड़ में कुरूद को मिला सफलता,दो आरोपी पकड़े,भारी मात्रा में गांजा जब्त ,मगरलोड में कई महीनों से अभी तक असफल मुख्यालय में गली गली 24 घंटे मिल रहा है गांजा,अवैध शराब
एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध सतत् अभियान जारी-7.35 किग्रा. गांजा, नगदी व मोबाइल सहित 1 लाख रू.से अधिक की जब्ती…
थाना कुरूद की बड़ी सफलता एनडीपीएस.एक्ट के तहत दोनों आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल,
लेकिन मगरलोड में कहा हो रहा है खेल या पुलिस कर रही है चूक या तो लगी है बंडल की भूख…
जिले में एसपी.धमतरी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत धमतरी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है,कुरूद पुलिस ने भी गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया है।
थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोंगरा रोड पर दो व्यक्ति थैलों में मादक पदार्थ गांजा लेकर अवैध रूप से ले जा रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंची।
मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और गवाहों के समक्ष पूछताछ व तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 7.35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में उमेश कुमार यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 27 वर्ष भाठापारा बस स्टैंड, वार्ड क्र. 02, ग्राम छाती, तुला राम कंवर पिता स्व. राधेश्याम कंवर उम्र -52 वर्ष कंवरपारा, वार्ड क्र. 16, ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी बरामद सामग्री का विवरण उमेश कुमार यादव के कब्जे से गांजा 4.14 किग्रा कीमत लगभग 49,000 रूपये तुला राम कंवर के कब्जे से गांजा 3.21 किग्रा कीमत लगभग 36,000 रूपये मोबाइल फोन 1 नग अनुमानित कीमत 10,000 रूपये नगद राशि 7,500 रूपये कुल जब्ती 1,02,500 रूपये आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 186/25, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।एसपी.धमतरी के निर्देश पर धमतरी जिले में नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
वहीं मगरलोड मुख्यालय में जगह जगह गांजा अवैध शराब गली गली में बिक रही है जिसकी कई बार जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को अवगत करवाया है लिखित में शिकायत भी की गई है लेकिन मगरलोड पुलिस आखिर खामोश क्यों है क्या कारण है की अपराधियों को पुलिस का खुला संरक्षण है पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल लगा रहे है की कानून के रक्षक अपराधियों पर अंकुश लगाने वाले बिक रही या अवैध गांजा शराब बिकवा रही हैं यह आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है…….

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



