धमतरी पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान तेज-स्कूली वाहनों की जांच व छात्रों को जागरूक करने की पहल
बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं-धमतरी यातायात पुलिस ने कसी कमर
स्कूलों में वाहन चेकिंग के साथ बच्चों को मिल रही यातायात नियमों की पाठशाला
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – एसपी.धमतरी के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है और साथ ही साथ स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।
स्कूली वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें मुख्य रूप से ओवरस्पीडिंग न करना, वाहन में लटककर सफर न करना, निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाना, बच्चों को स्कूल परिसर के भीतर से ही चढ़ाना- उतारना, वाहनों की नियमित जांच कराना तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करना आदि शामिल हैं।
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोयना एवं मुजगहन में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात प्रभारी उनि.खेमराज साहू एवं सउनि.भेनूराम वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हमेशा सड़क के बायीं ओर चलें।सड़क पार करने से पूर्व दाएं-बाएं देखकर ही पार करें,जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें।बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं।दोपहिया वाहन में हेलमेट व चारपहिया में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाएं।शराब सेवन कर वाहन चलाना, रॉंग साइड ड्राइविंग व असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग न करें।साथ ही, विद्यार्थियों को ट्रैफिक लाइट्स, संकेत चिन्हों व स्टॉप लाइन के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कैसे लापरवाही से जान जोखिम में पड़ सकती है और जागरूकता से इन दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा सहित यातायात पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहे।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



