chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस थाना मगरलोड व अकलाडोंगरी द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को किया जागरूक

 धमतरी पुलिस थाना मगरलोड व अकलाडोंगरी द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को किया जागरूक

नशा के दुष्प्रभाव एवं साइबर अपराध एवं ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव हेतु दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – जिले में धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नशा मुक्ति व साइबर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

थाना मगरलोड से सउनि. महेंद्र कुमार साहू एवं उनकी टीम द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मगरलोड में छात्राओं को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया गया। टीम ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी, व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

वहीं थाना अकलाडोंगरी प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा ग्राम कोडेगांव रैयत में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को नशे से होने वाले सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों की जानकारी दी गई। टीम ने साइबर फॉड के नए तरीकों के बारे में बताते हुए लोगों को अपने बैंक खातों, ओटीपी, पासवर्ड व निजी जानकारी को सुरक्षित रखने की समझाइश दी।

धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित कर आमजन को सुरक्षित व नशामुक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief