chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही बैंक में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,नकदी और बाइक बरामद

धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही बैंक में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,नकदी और बाइक बरामद

सायबर टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से खुला दो मामलों का राज, आरोपी जेल भेजा गया

धोखाधड़ी कर रकम उड़ाने वाला दुर्ग निवासी शातिर चोर धमतरी में गिरफ्तार, पूर्व में भी हैं आपराधिक मामले

  एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों द्वारा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी प्रणाली की गई चेकिंग”

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी के गंभीर मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 02 जुलाई 2025 को प्रार्थिया आशा बाई सिन्हा द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपने बैंक खाता में 40,000 रूपये जमा करने बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिहावा चौक पहुंची थी। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने “नोटों को उलटा रखा है, मैं सीधा कर देता हूं” कहकर धोखे से 11,000 रूपये की रकम निकाल ली और फरार हो गया।मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 171/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर संदेही अख्तर अली पिता शौकत अली,उम्र 51 वर्ष, निवासी केलाबाड़ी वार्ड क्रमांक 40, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।आरोपी ने न केवल आशा बाई से 11,000 की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया, बल्कि यह भी बताया कि उसने दिनांक 09 जून 2025 को ग्राम भखारा में एक वृद्ध व्यक्ति से भी 20,500 की धोखाधड़ी की थी।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों वारदातों की राशि का अधिकांश हिस्सा खाने-पीने और घूमने-फिरने में खर्च कर दिया गया, शेष 3,000 रूपये व 1,000 रूपये नकद पास में होना बताया।घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 M 3824 को भी आरोपी ने पेश किया, जिसे मौके से विधिवत जब्त किया गया।बरामद सामग्री में नकद 3,000 रूपये व 1,000 (दोनों घटनाओं से)धोखाधड़ी में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटरसाइकिल

प्रार्थिया द्वारा मौके पर आरोपी की सही शिनाख्त किए जाने के उपरांत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।आरोपी का नाम पता अख्तर अली पिता शौकत अली,उम्र 51 वर्ष, निवासी केलाबाड़ी वार्ड क्रमांक 40, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग(छ.ग.)आरोपी का अपराधिक इतिहास थाना उतई: अपराध क्रमांक 451/19 धारा 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध थाना कुम्हारी: अपराध क्रमांक 87/2019 धारा 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त मामले के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी बैंकों को चेकिंग करने एवं सीसीटीवी सहित सुरक्षा संबंधी मापदंडों को निरीक्षण करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सभी बैंकों की चेकिंग कर सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिये गये हैं।धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि बैंक में लेन-देन करते समय सतर्कता बरतें एवं किसी भी अजनबी व्यक्ति की बातों में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना या सायबर हेल्पलाइन को दें।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief