chhattisgarh samay news

शांति भंग करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई त्वरित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

शांति भंग करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई त्वरित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस का सतर्क एवं संवेदनशील रवैया

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस द्वारा धमतरी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने,शांति भंग करने वालों पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में शांति भंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

आरोपी मोहनलाल सूर्यवंशी (उम्र 40 वर्ष) निवासी सेहराडबरी, थाना अर्जुनी, पूर्व में विनायक राइस मिल में कार्यरत था, जो कार्य छोड़ने के पश्चात भी बार-बार मिल परिसर के आसपास संदिग्ध रूप से चक्कर लगा रहा था। मिल मालिक द्वारा मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया एवं थाना में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर डराने लगा।

 मौके पर पहुंची पुलिस टीम एवं आम नागरिकों के समझाने के बावजूद आरोपी उत्तेजित होकर गाली-गलौज व मारपीट पर आमादा हो गया। 

शांति भंग व संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए आरोपी को धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस. 2023 के तहत गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया

आरोपी लोमन ध्रुव (उम्र 25 वर्ष) निवासी बठेना पारा, जो नशे का आदी है, ने प्रार्थिया भगवती ध्रुव एवं उसकी सास के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जब घटना स्थल पर जांच हेतु पहुंची, उसी दौरान आरोपी वहां उपस्थित होकर फिर से गाली-गलौज करते हुए गवाहों से उलझ गया और मारपीट पर उतारू हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, शांति भंग की आशंका एवं संज्ञेय अपराध की परिकल्पना पर आरोपी के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस 2023 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।

आरोपीगण मोहन सूर्यवंशी पिता दुकालूराम सूर्यवंशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी सेहराडबरी, थाना अर्जुनी,लोमन ध्रुव पिता दयाराम ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, निवासी बठेना पारा, बुढ़ा देव मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी(छ.ग.)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के उप निरी. लक्ष्मीकांत शुक्ला, सउनि. हेमंत ध्रुव जांमवंत देशमुख,आर.डायमंड यादव,सुरेन्द्र डडसेना सहित कोतवाली स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief