प्रखंड के ग्राम गोपालपुरी मे सेवा सप्ताह में 250 पेड़ लगाएंगे
जिला बजरंग दल का सराहनीय सहयोग
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – बजरंग दल के जिला संयोजक रवि कुमार साहू ने बताया की बजरंग दल जिला संयोजक द्वारा सेवा सुरक्षा संस्कार की भावना से अपने सम्पूर्ण वर्ष भर में हम लोगो द्वारा दो बार एक बार संस्कार सप्ताह एक बार सेवा सप्ताह के रूप में मनाते है उसी तारतम्य में अभी सेवा सप्ताह शुरू हो चुका है जो 1 जुलाई से 7 जुलाई तक है बजरंग दल धमतरी के प्रखंड ग्राम गोपालपुरी मे सेवा सप्ताह में 250 पेड़ तालाब,मैदान,तथा मंदिर,शाकीय स्कूल में लगाया गया। जिसमें अध्यक्ष लेखेन्द्र साहू, मंत्री गीतेश साहू संयोजक मुकेश साहू,गौ रक्षा प्रमुख धर्मेंद्र साहू,वैभव साहू,ओम प्रकाश साहू और ग्राम के सभी बजरंगी भाईयों का सहयोग प्राप्त हुआ है

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



