धमतरी पुलिस ने धारदार प्रतिबंधित हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल
एकलव्य खेल मैदान में लोगों को चाकू दिखाकर धमका रहा था आरोपी, पुलिस ने मौके पर धर दबोचा
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को धारदार प्रतिबंधित हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था, उसी दौरान कचहरी चौक के पास पुलिस को सूचना मिली कि एकलव्य खेल मैदान (इंडोर स्टेडियम) धमतरी के पास एक युवक लोहे का धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम टेमन डहरिया पिता घना राम डहरिया उम्र 21 वर्ष, निवासी सतनामीपारा, सदर रोड, नयापारा, राजिम, का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग धारदार प्रतिबंधित लोहे का चाकू बरामद किया गया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त कर सीलबंद किया गया।
आरोपी द्वारा प्रतिबंधित शस्त्र को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर रखकर आम जनता में भय और दहशत का माहौल उत्पन्न किया गया, जो कि भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत दंडनीय अपराध है।थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 162/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
आरोपी टेमन डहरिया पिता घना राम डहरिया उम्र 21 वर्ष, निवासी सतनामीपारा, सदर रोड, नयापारा, राजिम, जिला रायपुर (छ.ग.)
गुंडा, बदमाश और चाकूबाजी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में गुंडा, बदमाश, निगरानीशुदा तत्व एवं चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,प्रआर. हरिशंकर सिन्हा,आर. डायमंड यादव,नागेंद्र सिंह, नायक का विशेष योगदान रहा।