वि.ख.मगरलोड के केवराडीह ओवर ब्रिज नीचे सिक्स लाइन बना जुआड़ीयों का अड्डा …
पुलिस की साइबर टीम का योगदान 5 जुआड़ी पकड़े
1 वैगनआर कार,4 मोबाइल फोन,3 मोटरसाइकिल सहित नगदी 33500 कुल कीमत 2,24,500 जप्त
प्रतिबंधात्मक धाराओं में तहसीलदार ने दी जमानत, जुआड़ी हुए खुश
धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के वनांचल क्षेत्र ग्राम केवराडीह के ओवर ब्रिज नीचे सिक्स लाइन में जुआडियो के अड्डे में जुआ खेलते पांच आरोपियों को रंगे हाथ पुलिस की साइबर टीम ने गिरफ्तार कर उसमें नगदी 33,500 के साथ 1 बंडल ताश (52 पत्ती),4 नग मोबाइल फोन, 3 नग मोटरसाइकिल,1 नग वेगनआर कार ,कुल अनुमानित जब्ती मूल्य 2,24,500 रूपये आंकी गई है
एसपी.धमतरी के निर्देश पर सायबर टीम व मगरलोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई जुआरियों पर से ताश के पत्तों सहित कार मोटर साइकिल मोबाइल भी जप्ती की गई
पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सायबर टीम एवं थाना मगरलोड पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही किया। लेकिन बड़े जुआड़ी भागने में सफल रहे
गिरफ्तार जुआरियों में राजूराम ध्रुव पिता स्व. कुंवर सिंह ध्रुव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम राजाडेरा, मगरलोड जिला धमतरी ,दिनेश साहू पिता स्व. नारायण साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी नयापारा, राजिम वार्ड नं.21, जिला रायपुर(छ.ग.), राकेश नवरंगे पिता कमलराम नवरंगे, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.), भोला साहू पिता चेतन लाल,उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.), महेश सिन्हा पिता कोमल सिन्हा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बोरसी,थाना मगरलोड, जिला धमतरी(छ.ग.)
पुलिस कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 03(2) जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170,126(B),135(3) के तहत भी कार्यवाही किया गया है।जिसे तहसील न्यायालय में पेश किया गया जहां पर तहसीलदार द्वारा उक्त आरोपियों को जमानत दी गई जिससे 5 जुआड़ीयो में खुशी छा गई
उक्त कार्यवाही में सायबर की टीम एवं थाना मगरलोड की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।