chhattisgarh samay news

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस द्वारा 06 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस द्वारा 06 असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली द्वारा प्रतिबंधक धारा 170, 126/135 BNS के तहत की गई सख्त कार्यवाही

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान शहर में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। संभावित कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

थाना सिटी कोतवाली द्वारा नवीन भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 एवं 126/135 के तहत कुल 06 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही करते हुए उन्हें समझाइश दी गई और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

आरोपियों के नाम  राहुल साहू पिता स्व. रोशन साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी शीतल पारा हटकेश्वर वार्ड, धमतरी, गोपाल कृष्ण यादव पिता संजय यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी शांति कॉलोनी चौक, धमतरी, जागेश्वर उर्फ बंटी पिता राजेंद्र गौतम, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामसागर पारा, धमतरी, ललित सोना पिता रामूलाल सोना, उम्र 27 वर्ष, निवासी स्वीपर कॉलोनी, जालमपुर वार्ड, धमतरी, अजय साहू पिता आशा राम साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर वार्ड, धमतरी, नारायण ध्रुव पिता खुलू ध्रुव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मजरा टोला, भटगांव,

धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे ऐसे धार्मिक आयोजनों में शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक रूप से भाग लें तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तत्काल दें।

“धमतरी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सेवा में तत्पर है।”

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief