chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री हेतु, परिवहन करते युवक को रंगे हाथों पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री हेतु, परिवहन करते युवक को रंगे हाथों पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

आरोपी से 33 पौवा देशी शराब कीमती 3300 रूपये एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 35,000 रूपये,कुल 38,300 रूपये किया गया जप्त

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में कल रात्रि थाना कुरूद के सउनि.अजय बनारसी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के सामने एनएच-30 कुरूद क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ एवं तलाशी लेने पर युवक के पास से 33 पौवा देशी मसाला शराब कीमत लगभग 3,300 अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया।आरोपी का नाम यशवंत वर्मा पिता खूबलाल वर्मा उम्र – 24 वर्ष कारगिल चौक, भारत ऑटो सेंटर के आगे, कुरूद निवासी आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के साथ एक पुरानी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (CG-04-LT-2030) कीमत लगभग 35,000 भी जप्त की गई। संपूर्ण जप्ती की अनुमानित कीमत 38,300 है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 162/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief