नशा मुक्त परिवहन, सड़क सुरक्षा,यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को लेकर ई-रिक्शा एवं आटो चालकों की ली गई महत्वपूर्ण बैठक
धमतरी पुलिस,नगर निगम धमतरी तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों के साथ ली गई संयुक्त बैठक
नियमों के पालन और नशा मुक्त परिवहन के लिए सभी चालकों को दिलाई गई शपथ
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – आज धमतरी पुलिस,नगर निगम धमतरी तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों की साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। बैठक का उद्देश्य नशा मुक्त परिवहन,सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था में सुधार, सार्वजनिक सुविधा में वृद्धि तथा नशा मुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता रहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश मरई द्वारा सभी चालकों को “नशा मुक्त परिवहन” की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि कोई भी चालक नशा करके वाहन नहीं चलाएगा। इस पहल का सभी चालकों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने स्वागत करते हुए इसे यात्री सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। बैठक के मुख्य निर्णय
मंडी रोड-बस स्टैंड क्षेत्र में ई-रिक्शा स्टैंड निर्धारित किया जाएगा, जहाँ प्रत्येक ई-रिक्शा पर यूनिक नंबर और चालक का मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा, जिससे अपराधों की रोकथाम में सहयोग मिलेगा।सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिकों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिससे मानवीय सहायता को प्रोत्साहन मिले।शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए चालकों से अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं और स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें।
इस बैठक में परिवहन से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ और यूनियन के सदस्यों ने प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, लेकिन नियमों का पालन करने वालों को प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जिसमें सभी चालकों ने यातायात नियमों का पालन करने, स्वच्छता बनाए रखने और नशा मुक्त परिवहन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
उक्त बैठक में मणिशंकर चंद्रा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सुश्री प्रिया गोयल,आयुक्त,नगर निगम धमतरी,श्री मुजाहिद खान,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निरी.राजेश मरई, थाना प्रभारी कोतवाली पी.सी. सार्वा, उपायुक्त, नर्सिंग होम संचालकों के प्रतिनिधिगण, नगर निगम सहित अधिकारी कर्मचारी सहित आटो चालक,ई- रिक्शा चालक युनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



