chhattisgarh samay news

संकल्प से सिद्धि तक ग्राम चौपाल कार्यक्रम सोनपैरी शक्ति केन्द्र के ग्राम पंचायत सोनपैरी में सम्पन्न


संकल्प से सिद्धि तक ग्राम चौपाल कार्यक्रम सोनपैरी शक्ति केन्द्र के ग्राम पंचायत सोनपैरी में सम्पन्न   

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोडग्राम पंचायत सोनपैरी में प्रदेश व जिला निर्देशाअनुसार संकल्प से सिद्धि के तहत कार्यक्रम के मुख्या वक्ता महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता यादव प्रभारी श्रीमती हेमलता ध्रुव सहप्रभारी देवनारायण साहू सरपंच श्रीमती इन्दुलता संतोष कंवर की उपस्थिति में चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

    श्रीमती कविता यादव ने चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 11 वर्ष कार्यकाल विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित है। कविता ने कहा भारत का स्वर्णिम काल, उभरता विश्वगुरु भारत के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता जनार्दन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम मे पंच रेशमा कंवर , हेमलता ध्रुव, कुसुमलता साहू,मुकेश ध्रुव, देवकुमार साहू,ठानेश्वरी साहू,रामबाई , रूपराम साहू, ठाकुर राम साहू, संतोष कंवर,रेमिन कंवर, कुंती कंवर, पूजा यादव, राधा साहू, निर्मला कंवर, तुलसी साहू, पीला बाई , जमुना साहू,दुर्गश साहू, मेहतर साहू, चम्पेश्वर यादव,रैन कंवर, पुनेश्वर कंवर, गायत्री साहू सुशीला कंवर, सेवती कंवर,ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें |

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief