chhattisgarh samay news

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का कर्मयोगी नि:शुल्क पोर्टल में करवाया गया शत् प्रतिशत रजिस्ट्रेशन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का कर्मयोगी नि:शुल्क पोर्टल में करवाया गया शत् प्रतिशत रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क पोर्टल है,जिस पर विभिन्न प्रकार के जीवनोपयोगी सर्टिफिकेट कोर्स पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध है

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के स्मार्टफोन में केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह संचालित नि:शुल्क पोर्टल iGOT Apps एप्लीकेशन डाउनलोड कर उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया।

अभी एसपी ऑफिस में कराया गया है इसके अलावा एसडीओपी ऑफिस,कंट्रोल रूम,महिला सेल,यातायात शाखा,डीएसबी शाखा,अजाक थाना,सायबर सेल,समस्त थाना/चौकी सहित सभी पुलिस ईकाइयों में भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।

इस कर्मयोगी पोर्टल में जिवनोपयोगी,कैरियर के लिए उपयोगी नि:शुल्क कोर्सेज उपलब्ध है जिनसे अधिकारी कर्मचारियों के क्षमता का विकास होता है,प्रशिक्षण मिलता है और यह सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध है।

यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसमें जिला पुलिस धमतरी सत प्रतिशत एजुकेशन करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

आगे सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी इसमें विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन कर पोर्टल में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के कैप्सूल कोर्सेज को कंप्लीट करके सर्टिफिकेट अर्जित करने एसपी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief