धमतरी पुलिस थाना कुरुद द्वारा ग्राम चरमुड़िया,कोचिया तालाब के पास ताश जुआ खेल रहे 03 जुआरियों के विरुद्ध किया वैधानिक कार्यवाही
03 जुआरियों से नगद 3270 रूपये,02 नग मोबाइल कीमती 6,000 रूपये 05 नग मो०सा० कीमती 85000 रूपये, जुमला कुल 94,270 रूपये जप्त कर,थाना कुरुद में धारा 3(2)छ.ग.जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस,थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चरमुड़िया कोचिया तालाब शमशान घाट के पास ताश नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना कुरुद द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम चरमुड़िया कोचिया तालाब शमशान घाट के पास रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर तीनों जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 3270 रूपये,02 नग मोबाइल कीमती 6,000 रूपये 05 नग मो०सा० कीमती 85000 रूपये, जुमला कुल 94,270 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जप्त संपत्ति 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 3270 रूपये ,एक नग विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल ब्लेक बूल रंग का कीमती करीबन 5000 रूपये एवं एक नग जियो कंपनी कीपेड मोबाईल कीमती 1000 रूपये, स्कुटी मो०सा० क्रं CG 06 GA 0408 कीमती 15000 रू,मो०सा० एच एफ डीलक्स क्रं CG 05 E 7699 कीमती 20,000 रू, मो०सा० पैशन प्रो क्रं CG 05 K 9045 कीमती करीबन 20000 रूपये, मो०सा० एच एफ डीलक्स लाल रंग का क्रं CG 05 AH 2444 कीमती करीबन 25,000 रूपये, टीवीएस एक्सेल 100 बिना नंबर पुरानी ईस्तेमाली कीमती 5,000 रूपये जुमला कीमती 94,270 रूपये जुआरियों का नाम चन्द्रहास साहू पिता स्व० रामाधार साहू उम्र 35 वर्ष साकिन चरमुड़िया,थाना कुरूद, कुलेश्वर कुमार साहू पिता छेत्रु राम साहू उम्र 42 वर्ष सा० चरमुड़िया,थाना कुरूद, भीखम साहू पिता बुधुराम साहू उम्र 53 वर्ष सा० मेढरका,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार जुआ सट्टा,अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, यह कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.राजेश जगत, सउनि.अजय बनारसी,कमिलचंद्र सोरी, आर.गोपाल चंद्राकर, भागवत साहू, संतोष ध्रुव, संतोष यादव, महेश साहू, सैनिक डिगरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



