chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस द्वारा अड्डे बाजी,चाकूबाजी,नशाखोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर रात्रि में की गई पेट्रोलिंग एवं सघन चेकिंग

 धमतरी पुलिस द्वारा अड्डे बाजी,चाकूबाजी,नशाखोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर रात्रि में की गई पेट्रोलिंग एवं सघन चेकिंग

कल रात्रि में शांतिभंग कर घुम रहे 05 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170/ 125,135 BNSS के तहत की गई कार्यवाही, यह अभियान लगातार रहेगी जारी

 थाना प्रभारी,पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पूरे सूनसान इलाकों में चलाया गया सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान

अनावश्यक देर रात बैठ कर अड्डे बाजी, चाकूबाजी, नशाखोरी करने वाले,घुमने वाले घुमंतु की अब खैर नहीं

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड– पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों, देर रात्रि घुमने वाले,नशा खोरी,अड्डे बाजी,चाकू बाजी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली धमतरी द्वारा कल रात्रि में अलग-अलग टीम बनाकर शहर के संदिग्ध स्थलों मकेश्वर वार्ड, स्टेशन पारा,मकई चौपाटी, जालमपुर,बिलाईमाता के पीछे सुनसान जगहों में घुमकर कर किया गया पेट्रोलिंग और सूनसान जगहों पर बैठे लड़कों की चेकिंग कर,चेतावनी दिया गया।

पेट्रोलिंग के दौरान कल रात्रि में शहर में शांति भंग कर घुम रहे 05 बमामाशों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा धारा 170/125,135 BNSS के तहत कार्यवाही किया गया।

बदमाशों का नाम कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू पिता स्वर्गीय नाहर सिंह नायक उम्र 26 वर्ष साकिन हाटकेश्वर कॉलोनी सर्वोदय स्कूल के पास धमतरी,थाना सिटी कोतवाली, चेतन नेताम पिता स्वर्गीय वीर सिंह नेताम उम्र 21 वर्ष साकिन पंचवटी कॉलोनी अटल आवास धमतरी थाना सिटी कोतवाली, विक्रम देवदास पिता बंशी लाल देवदास उम्र 19 वर्ष साकिन पंचवटी कॉलोनी अटल आवास रत्नाबांधा रोड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली, रोशन कुमार यादव पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण यादव उम्र 18 वर्ष 25 दिन साकिन रामसागरपारा रिसाईपारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली,जागेश्वर गौतम उर्फ बंटी पिता राजेंद्र गौतम उम्र 20 वर्ष साकिन रामसागरपारा रिसाईपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली के रहने वाले है 

पुलिस अधीक्षक ने विजीवल पुलिसिंग के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानें क्षेत्रों में पुलिस बलों के साथ सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग करने, पैदल पेट्रोलिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।

 अनावश्यक घुमने वाले घुमंतु,असामाजिक तत्वों को धमतरी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई एवं सूनसान वाले स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों,असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग किया गया जिसमें देर रात्रि तक घुम रहे नाबालिग लड़कों की भी चेकिंग कर नशाखोरी न करने एवं देर रात्रि तक न घुमने की समझाईश दिया गया। धमतरी पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग एवं सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राजेश मरई,सउनि. हेमंत ध्रुव, प्रआर.गोपी चंद्राकर, रवि जगने, हरिशंकर सिन्हा, आर.संजय पति,रघुराज कर्ष, अंशुल सालुंके, डायमंड यादव क्यूआरटी. एवं पेट्रोलिंग सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief