chhattisgarh samay news

विंध्यवासिनी मंदिर के पास नशे की हालत में ड्राइव कर रोड के किनारे लगे ठेला एवं गाड़ी को एक्सीडेंट करने वाले चालक के विरुद्ध तत्काल की गई कार्यवाही

विंध्यवासिनी मंदिर के पास नशे की हालत में ड्राइव कर रोड के किनारे लगे ठेला एवं गाड़ी को एक्सीडेंट करने वाले चालक के विरुद्ध तत्काल की गई कार्यवाही

धमतरी पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185,एवं प्रतिबंधक धारा 170/125,135 BNSS के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

मौके पर किसी भी व्यक्ति को चोट लगने की रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है, रिपोर्ट आने पर की जायेगी अग्रिम कार्यवाही

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड– विंध्ययवासिनी मंदिर के पास बीती रात्रि 10 बजे के आसपास एक कार चालक द्वारा नशे की हालत मे ड्राइव कर आसपास रोड किनारे लगे ठेला तथा गाड़ियों को एक्सीडेंट कर दिया था, जिसके कारण वहां पर रोड पर भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित हो गयी थी,जहाँ धमतरी पुलिस कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए, मौके पर पहुचकर वाहन चालक एवं वाहन के थाना लाया गया एवं चालक प्रेम देवांगन निवासी धमतरी का मुलाहिजा करवाकर,धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट एवं शहर में शांति भंग करने पर प्रतिबंधक धारा 170/125,135 BNSS तहत वैधानिक कार्यवाही कर,वाहन चालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

वाहन चालक प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 25 साल साकिन कोष्टापारा धमतरी ड्रायवरी का काम करता है। नीले रंग की टाटा टिगोर वाहन कार क्रमांक CG05AJ5336 वाहन स्वामी कैलाश बक्तानी साकिन ब्राह्मण पारा धमतरीकी निवासी हैं 

मौके पर किसी व्यक्ति को चोट लगने की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief