chhattisgarh samay news

फटाका फोड़ने से मना करने (मामूली सी बात)पर मृतक की हत्या करने वाले आरोपियों को धमतरी पुलिस ने किया जल्द गिरफ्तार

फटाका फोड़ने से मना करने (मामूली सी बात)पर मृतक की हत्या करने वाले आरोपियों को धमतरी पुलिस ने किया जल्द गिरफ्तार

तीनों आरोपी घटना करने के बाद हुए थे फरार,जिसको 12 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद धमतरी पुलिस ने ढूंढ निकाला

तीनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं 103(1)3,5 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भेजा गया जेल

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी गणेश माली पिता कल्याण माली उम्र 40 साकीन महिमासागर वार्ड (मैला गड्ढा ) धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05/06/25 के रात्रि करीबन 11:00 बजे उनका छोटा भाई (मृतक) नरेश माली पिता कल्याण माली उम्र 36 वर्ष महिमासागर वार्ड (मैला गड्ढा ) धमतरी अपने घर अंदर परिवार सहित सोया हुआ था,उसी समय आरोपी हेमंत, दिनेश, प्रदीप मोहल्ले में मृतक के घर के पास फटाका फोड़ रहे थे, फटाका की आवाज सुनकर मृतक अपने घर से बाहर निकला और तीनों आरोपियों को फटाका फोड़ने से मना करने लगा की कही दूसरे जगह जाकर फटाका फोड़ो मेरे घर में छोटे छोटे बच्चे है जो तेज आवाज से परेशान हो रहे है, इसी बात को लेकर मृतक और तीनों आरोपियों के बीच वाद विवाद होने पर मारपीट हुआ इसी बीच हेमंत उर्फ़ पांगड़ू ने अपने पास रखे चाकू से मृतक के सीने में बायीं ओर एक बार जोरदार वार किया जिससे मृतक वही पर गिर गया जिसे उसके परिजन लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए,जहाँ डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर DCH हॉस्पिटल धमतरी लेकर गए, वहाँ चेक करने पर उसकी मृत्यु होना बताये। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटीकोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 घटना की सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सूरज सिंह परिहार ने थाना प्रभारी कोतवाली को उक्त तीनों आरोपियों को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिये थे।

जिस पर कोतवाली की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को छुपे अलग-अलग स्थानों से पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया एवं प्रयुक्त चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं तीनों आरोपी हेमंत, प्रदीप एवं दिनेश के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र०:- 137/25 धारा 103(1)3,5 BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।आरोपियों का नाम हेमंत सोम पिता सुरेश सोम उम्र 19 वर्ष पता महिमा सागर वार्ड मैला गड्ढा पारा धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) , प्रदीप साहू पिता स्वर्गीय राजेश साहू उम्र 19 वर्ष पता महिमा सागर वार्ड मैला गड्ढा पारा धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) , दिनेश सोम पिता सुरेंद्र सोम उम्र 26 वर्ष पता महिमा सागर वार्ड मैला गड्ढा पारा धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)उक्त तीनों आरोपियों का और भी पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.राजेश मरई,उनि.लक्ष्मीकांत शुक्ला,सउनि.हेमंत ध्रुव, आर.रघुराज कर्श,संजय पति, डायमंड यादव,भूपेन्द्र पदमशाली,अंशुल सालुंके का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief